Uk Top 100 MCQ
🔰उत्तराखंड शेयर ज्ञान🔰
UK Top 100 MCQ Series -1
◼️🔰◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️◼️🔰✍️
1.◼️उत्तराखंड पर्यटन नीति की घोषणा कब की गई? ➡️ 26अप्रैल 2001 को
2.◼️उत्तराखंड में रेशम की किंतने प्रजाति है?➡️4
3◼️. प्रथम डेयरी संघ की स्थापना कहा कि गयी है?➡️➡️हल्द्वानी
4◼️ राज्य की सबसे बड़ी पुरानी नहर कौनसी है ➡️➡️ऊपरी गंगा नहर
5◼️ निःशुल्क बोरिंग योजना की शुरुआत कब की गई ➡️➡️ 1985 में
6◼️ किसान रत्न सम्मान कब से शुरू हुआ ➡️➡️2010
7◼️ जिरेनियम का वानस्पतिक नाम क्या है ➡️➡️पेलरगोनियम ग्रेवियोलेन्स
8◼️ राज्य का प्रथम प्रमुख फसल है➡️➡️ गेंहू
9.◼️गोरखा काल में प्रथम भूमि बन्दोबस्त कब हुआ था ➡️➡️1812 में
10 ◼️राज्य में किस प्रकार की मृदा पाई जाती है ➡️➡️पर्वतीय /वनीय मृदा
11◼️ राज्य में गंधक की खोज सर्वप्रथम कब हुई थी➡️➡️ 1957 में
12 ◼️रूपगंगा घाटी किस जनपद में स्थित है ➡️➡️चमोली
13 ◼️2016 में किस राष्ट्रीय उद्यान को प्रोजेक्ट टाइगर योजना में शामिल किया गया है ➡️➡️राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
14◼️ टाइगर वाच योजना शुरू की गई ➡️1991 -92 में
15◼️ नंधौर वन्य जीव विहार किस जनपद में स्थित है➡️➡️ नैनीताल +चंपावत
16◼️ पौध रोपण नीति लागू करने भारत का पथम राज्य कौन है➡️➡️ उत्तराखंड
17 ◼️ढिकाला किस राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेशदार है ➡️➡️कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
18◼️ राज्य की दूसरी महिला राज्यपाल कौन थी ➡️➡️बेबी रानी मौर्या
19◼️ रक्षा सूत्र आंदोलन किस जनपद में शुरू हुआ था ➡️➡️टिहरी
20 ◼️FRI बने कब प्लेटिनम जुबली मनायी➡️➡️ 2006 में
21◼️ जड़ी बूटी शोध एवं विकास संस्थान स्थित है ➡️➡️गोपेश्वर चमोली
22◼️ युवा नीति के तहत किंतने आयु वर्ग तक के युवा शामिल है ➡️➡️18 से 35
23◼️ हिमाल नामक पत्र कहा से प्रकाशित होता है ➡️➡️पिथौरागढ़
24◼️ गढ़वाल में पहेली को क्या कहा जाता है ➡️➡️आणा/ऐण
25 ◼️विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान स्थित है ➡️➡️अल्मोड़ा
26 ◼️मनोरा पहाड़ी पर कौनसा शोध संस्थान स्थित है ➡️➡️ऐरीज
27◼️गढ़केशरी किस का उपनाम है➡️➡️ अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
28◼️ मिट्टी में सोना रचना है ➡️➡️मोहनलाल बाबुलकर
29◼️ गोसाई दत्त किसके बचपन का नाम है ➡️➡️सुमित्रानंदन पंत
30.◼️ स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जेल जाने वाली राज्य की पहली महिला थी ➡️➡️विशनी देवी शाह
31.◼️माय इम्प्रेशन ऑफ अमेरिका के लेखिका है ➡️➡️कमलेंदुमती शाह
32 ◼️8 पाथा में किंतने किलोग्राम का होता है ➡️➡️16 kg
33◼️ गंगा स्वच्छता दिवस मनाया जाता है ➡️➡️17 दिसम्बर
34 ◼️eco क्लब का गठन किया गया➡️➡️ 1960 में
35◼️◼️ पर्यावरण मित्र योजना कब से शुरू किया गया है ➡️➡️2006
36 ◼️कुमाऊँ रेजीमेंट में कब डाक टिकट जारी किया गया ➡️➡️1988 में
37 ◼️राज्य के प्रथम भारतोलक है ➡️➡️k c सिंह बाबा
38◼️ औली में स्कीइंग महोत्सव प्रतिवर्ष कब से मनाया जा रहा है ➡️➡️1987 से
39 ◼️नेलांग घाटी किस जनपद में स्थित है ➡️➡️उत्तरकाशी
40◼️ गैरसेंण में प्रथम राज्य विधानसभा बैठक कब हुई ➡️➡️9 से 11 जून 2014
41◼️चांदपुरगढी किस जनपद में स्थित है ➡️➡️चमोली
42 ◼️राज्य का आकार है ➡️➡️आयताकार
43◼️ नंदाघुघटी पर्वत शिखर की ऊँचाई हैं ➡️➡️6309m
44◼️लासपा दर्रा कनके बीच स्थित हैं ➡️➡️चंपावत -पिथौरागढ़
45 ◼️उत्तर प्रदेश विधानसभा में पृथक राज्य के लिए प्रथम प्रस्ताव कब रखा गया➡️➡️ 1990 में
46 ◼️पर्वतीय विकास जन समिति का गठन कब किया गया➡️➡️ 1950 में
47 ◼️ह्वेनसांग ने हरिद्वार को किस नदी के किनारे बसा नगर माना हैं➡️➡️ भागीरथी नदी
48 ◼️कटारमल सूर्य मंदिर किस के अधिकार की पुष्टि करता हैं ➡️➡️शको की
49◼️ योगमुद्रा वाली मानवाकृति किस जगह से मिली है➡️➡️ फलसीमा
50 ◼️राज्य के प्रथम रजिस्टार थे➡️➡️ j c m रावत
51◼️ महिलाओं के लिए पंचायत में आरक्षण 33%से बढ़कर 50% कब किया गया➡️➡️ 12 मार्च 2008 को
52 ◼️राज्य विधानसभा को सर्वप्रथम सम्बोधन कौन करता है ➡️➡️राज्यपाल
53 ◼️राज्य का शासन प्रशासन किस अनुच्छेद के तहत चलता है➡️➡️ अनुच्छेद 152 से 237 तक
54◼️ tea top के लेखक हैं ➡️➡️जिम कार्बेट
55 ◼️डबल लॉक व्यवस्था किस कमिश्नर ने की थी ➡️➡️ट्रेल।
56 ◼️राज्य के किस हिमालय श्रेणी में जीवाश्म पाया जाता है➡️➡️ शिवालिक श्रेणी में
57 ◼️लिंगाताल किस जनपद में स्थिर है ➡️➡️चमोली में
58 ◼️मैकतोली ग्लेशियर किस जनपद में स्थित है ➡️➡️बागेश्वर
59◼️कौनसा जनपद दो देशो के साथ सीमा बनता है ➡️➡️पिथौरागढ़
60◼️ थागला दर्रा स्थित है➡️➡️ उत्तरकाशी
61 ◼️राज्य की लोक भाषा मे फिल्मो का निर्माण कब से शुरू हुआ है ➡️➡️1981 में
62 ◼️अल्मोड़ा अखबार ने किस डिप्टी कमिश्नर के काले कारनामों को उजागर करने का प्रयास किया था ➡️➡️ लोमस
63 ◼️विधानसभा की प्रथम महिला डिप्टी कमिश्नर है ➡️➡️विजया बड़थ्वाल
64◼️सर्वाधिक कस्तूरी मृग किस विहार में पाया जाता है➡️➡️ अस्कोट वन्य जीव विहार
65 ◼️राज्य का सर्वाधिक ग्राम पंचायतों वाला जिला है ➡️➡️पौड़ी
66◼️ राज्य की दूसरी राज्यभाषा संस्कृत को बनाया गया ➡️➡️jan 2010 को
67 ◼️राज्य को कब विशेष राज्य का दर्जा दिया गया ➡️➡️2 मई 2001 को
68◼️ जौलीग्रांट हवाई अड्डा किस जनपद में स्थित है➡️➡️ देहरादून
69◼️ किस चंद शासक ने गढ़वाल में 7 बार आक्रमण किया था ➡️➡️लक्ष्मी चंद
70 ◼️राज्य का सबसे पुराना व्यापारिक मेला है ➡️➡️उत्तरायणी मेला
71 ◼️कुणिंद वंश से सम्बंधित किंतने अभिलेख मिले है➡️➡️ 5
72◼️राज्य का प्रथम कमिश्नर जिसने भू व्यवस्था स्थापित किया था➡️➡️ ट्रेल
73 ◼️राज्य वृक्ष बुरांश को कब संरक्षित घोषित किया गया ➡️➡️1974 को
74 ◼️राज्य का उच्च न्यायालय देश का किंतने नम्बर का न्यायालय है➡️➡️ 20 वा
75◼️ किसाऊ परियोजना किस नदी के तटपर स्थित है➡️➡️ टोंस
76◼️ कुलड़ी बाजार स्थित है➡️ मसूरी में
77 ◼️किस जनजाति को वनरावत नाम से जाना जाता है➡️➡️ राजी
78◼️ मंसूरी कांड कब हुआ➡️➡️ 2 sep 1994 में
79◼️राज्य का छठा कमिश्नर कौन था➡️➡️ हेनरी रैम्जे
80◼️ खडबुड़ा के युद्घ में गोरखों से युद्ध करते हुए कौन सा पवार शासक वीरगति को प्राप्त हुआ था ➡️➡️प्रधुम्न शाह
81◼️ रौत क्या है? ➡️➡️रौत उस भूमि को कहते थे जो उन सैनिको को दिया जाता था जो युद्ध वीरता व साहस को दिखाते थे उनहै पुरस्कार के तौर पर यह भूमि दी जाती थी
82◼️ टिहरी रियासत से किंतने पंवार शासको ने राज किया➡️➡️ 6
83◼️ सबसे कम राज्य को स्पर्श करने वाला राज्य है➡️➡️ हिमांचल प्रदेश
84◼️ लोक काल संस्थान स्थित है ➡️➡️अल्मोड़ा में
85 ◼️बग्वाली पोखर का युद्ध कब हुआ➡️➡️ 1779 में
86◼️ लहचारी नृत्य का सम्बंध किस जनजाति से है➡️➡️ थारू
87◼️ राज्य का प्रथम सर्वेक्षण कौन थे➡️➡️ पंडित नैन सिंह रावत
88 ◼️अल्मोड़ा की बेटी किस का उपनाम है ➡️➡️आइरिन पंत
89 ◼️चौपखिया मेला किस जनपद में लगता है ➡️➡️पिथौरागढ़ में
90 ◼️गोरख आभूषण पहना जाता है ➡️➡️कान में
91◼️ व्यास गुफा स्थित है➡️➡️ चमोली
92◼️ चाचरी है ➡️➡️नृत्य गीत
93◼️ कुमाऊँ क्षेत्र का प्रचलित तार्किक प्रश्नोत्तर गीत है➡️➡️ बैर गीत
94 ◼️राज्य में टिन पाया जाता है ➡️➡️चमोली में
95◼️ लालमंडी किला स्थित है ➡️➡️अल्मोड़ा में
96 ◼️गोरखों ने कुमाऊँ में अधिकार किया ➡️➡️1790 में
97◼️ कालू सिंह महर का सम्बंध है ➡️➡️चंपावत से
98 ◼️राज्य में हरियाली दिवस मनाया जाता है ➡️➡️5 जुलाई को
99 ◼️कॉमन पीकॉक को कब राज्य तितली घोषित किया गया ➡️➡️2016 में
100◼️ राज्य का क्षेत्रफल कितना है ➡️➡️53483km2
▪️▪️▪️▪️🔰🔰🔰🔰▪️▪️▪️▪️▪️
🔰Share💌
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks For Your Feedback Dear❤️