Babar se smbandhit tathy

  •  

  •         मुगल साम्राज्य महत्वपूर्ण बिंदु

    •                  बाबर (जाहिरुदीन बाबर )

    • 📑मुगल साम्राज्य की नीव बाबर ने रखा।

    • 📑 पानीपत के प्रथम युद्ध 21अप्रैल 1526 में बाबर व इब्राहिम लोदी के बीच जिसमे बाबर जीता था।
    • जीतने का कारण :तुलगुमा युद नीति व तोपखाने का प्रयोग उस्मानी विधि से तोपो को सजाया था।

    • 📑काबुल पर अधिकार 1504

    • 📑पादशाह की उपाधि 1507 में लिया ।

    • 📑बाबर का प्रथम अभियान 1519 में भारत के यूसुफजाई जाति के विरूद्ध था।

    • 📑तोपखाने का प्रयोग भेरा अभियान (1519)के तहत किया था।

    • 📑कलन्दर की उपाधि बाबर की दी गयी थी।

    • 📑खानवा का युद्ध 1527 बाबर व राणा सांगा बीच इसी युद्ध मे बाबर ने जिहाद का नारा भी दिया था।व जीतने पर गाजी की उपाधि भी ली।

    • 📑चंदेरी का युद्ध 1528 मे बाबर व मेदिनी शाह के बीच जिसमे बाबर ही जीता ।

    • 📑घाघरा का युद्ध 1529 

    • 📑बाबर की आत्मकथा बाबर ने लिखी 
    • भाषा तुर्की 

    • 📑भूमि माप के लिए गज ए बाबरी का प्रयोग किया ।

    • 📑मृत्यु 1530 में काबुल में दफनाया गया ।


    टिप्पणियाँ

    इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

    Uttarakhand Top mcq Part 2

    उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

    उत्तराखंड के राज्यपाल