उत्तराखंड महत्वपूर्ण प्रश्न |uk imp mcq gk

 🎯.एक थी कुसुम कहानी के लेखक प्रकाश पंत




🎯हेमवन्ती नंदन बहुगुणा पर 2018 मे 5 रू का डाक टिकट जारी 




लक्ष्मण झूला का निर्माण 1930 में हुआ।

🎯


🎯नैनीताल राजभवन का निर्माण गोथिक शैली से हुआ है।



🎯2019 में राज्य के 3 लोगो को पदम पुरस्कार मिला , बछेन्द्रपाल को पदम भूषण , प्रीतम भरतवाण व अनूप शाह को पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया  गया है ।




🎯28वा  व्यास सम्मान 2018 लीलाधर जगूड़ी को जितने लोगो उतने प्रेम रचना के लिए दिया गया ।



🎯2019 में रेनवे फेस्टिवल मुनस्यारी में मनाया गया।


🎯राज्य में वर्तमान में 968 ग्लेशियर है जिससे सर्वाधिक ग्लेशियर चमोली जनपद में है ।


🎯उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलो की मेजबानी 2021 में करेगा।



🎯नैनीताल जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क  में ई -सर्विसलांस की शुरुआत हुई है 




🎯पौड़ी गढ़वाल में पायलट परियोजना के तहत कक्षा 1 से कक्षा 5 तक गढ़वाली भाषा पढ़ाई जायेगी ।



🎯राज्य की सबसे स्वच्छ छावनी अल्मोड़ा छावनी है ।



🎯राज्य की सबसे स्वच्छ नगरपालिका बागेश्वर नगर पालिका है ।




🎯उत्तराखंड राज्य का पहला टयूलिप गार्डन पिथौरागढ़ के मढ़ गांव मे बनेगा 



🎯हैवल घाटी आंदोलन चूना पत्थर खदान के विरुद्ध टिहरी में हुआ था ।



🎯लहचारी नृत्य थारू जनजाति से सम्बंधित है ।



🎯हरिपुरा जलाशय गूलरभोज बाजपुर है।


    

🎯बर्मिंघम पैलेस की तरह नैनीताल उच्च न्यायालय को बनाया गया ।



🎯कैलाश मानसरोवर यात्रा का प्रारंभ स्वतंत्र भारत मे 1981 से प्रारम्भ हुआ।




🎯मोलाराम के वंशज सुनार जाति के थे।




🎯वधू मूल्य चुकाने की प्रथा राजी जाति में प्रचलित है।


🎯पौण टूटी कर के प्रकार का आयात निर्यात कर था।



🎯नेहरू 317 दिन अल्मोड़ा जेल में रहे 




🎯कालू महरा को स्वतंत्रता आंदोलन में कूदने के लिए वाजिद अली शाह ने प्रेरित किया था।




🎯उत्तराखंड उच्च न्यायालय के दूसरे मुख्य न्यायाधीश थे -  सरोज होमी कपाड़िया




 🎯बाघ महाशीर के संरक्षण के लिए नंधौर रेज  हल्द्वानी को चिन्हित किया गया है ।












🎯गढ़वाल में  सर्यूल व्यवस्था का जनक अजयपाल था।




🎯राज्य के प्रथम राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष भरत सिंह रावत थे।



🎯कनकपाल का गोत्र था - शौनक गोत्र




🎯जनकताल किस जिले  में है - उत्तरकाशी 




🎯किस कमिश्नर ने घराटों पर कर लगाया था - बेटन ने


🎯राज्य में सड़क आंदोलन हुआ था -1940



🎯जौनसारी भाषा की लिपि है -बागुई



🎯पिण्डर नदी पर स्थित अंतिम गांव है - खाती



🎯गोरा बादल पुस्तक है - शिवप्रसाद डबराल


🎯समय सा साक्षी  उपन्यास के लेखक है -- हिमांशु जोशी


Join our fb page ::उत्तराखंड शेयर ज्ञान


Keep loving ❣️

Keepsmiling😍


Share someone ❣️🎯

Thanks for watching.

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Thanks For Your Feedback Dear❤️

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Uttarakhand Top mcq Part 2

उत्तराखंड के प्रमुख व्यक्तित्व से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य

उत्तराखंड के राज्यपाल