तीरथ सिंह रावत
10वा मुख्यमंत्री उत्तराखंड राज्य ==तीरथ सिंह रावत जी
कुछ जानकारी जो महत्वपूर्ण है। अगर आप इनके बारे और जानते है तो शेयर कीजिये❣️
🎯त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड की कमान अब तीरथ सिंह रावत को सौंपी गई है. तीरथ सिंह रावत ने आज राज्य के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
🎯56 साल को तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं
- 1997 से 2002 तक यूपी विधान परिषद के सदस्य रहे
- 2000 से 2002 तक उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री रहे
- 2012 से 2017 तक विधायक रहे
- 2013 से 2015 तक उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं
*अन्य महत्वपूर्ण तथ्य *
*मुख्यमंत्री को शपथ राज्यपाल देता है।
*मुख्यमंत्री की नियुक्ति 163 अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है।
*राज्य की विधान मंडल की वास्तविक शक्ति मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल में निहित होती है।
*योग्यता मुख्यमंत्री बनने के लिए
1.भारत का नागरिक हो
2.आयु ::25 वर्ष
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks For Your Feedback Dear❤️