Uk one liner question
🎯फाँसी का गदेरा कहा है-- नैनीताल
🎯गढ़वाल का दानवीर कर्ण --घनानंद खंडूरी
🎯कंडाली त्यौहार पिथौरागढ़ 12 वर्ष में मनाया जाता है।
🎯भारत छोड़ो आंदोलन 1942 में कुमाऊँ कमिश्नर ,सर एक्टन!
@uttarakhand.indgknotes
🎯स्वतंत्रता के समय कुमाऊँ कमिश्नर डब्लू डब्लू फिनले!
🎯माई इंडिया के लेखक-- जिम कार्बेट
🎯लाल हवेली,मेरी प्रिय कहानिया के लेखक --गौरा पंत
🎯कुमाऊँ मण्डल विकास निगम की स्थापना --31 मार्च 1976
🎯पांडव नृत्य दीपावली के उत्सव में किया जाता है ।
@uttarakhand.indgknotes
🎯उत्तराखंड मध्य हिमालय में स्थित हैं।
🎯सुमन शौरभ कविता संग्रह श्री देवु सुमन की
सास- बहू खेत बागेश्वर में है।
हरियाली दिवस 5जुलाई को मनाया जाता है।
📑कीर्तिशाह की संरक्षिका महारानी गुलेरिया थी।
📑सुदर्शन शाह ने सभासर ग्रन्थ की रचना 7 खण्डों की थी ।।
📑बोलांदा बद्रीश के नाम से सुदर्शन शाह(55वा)को जाना जाता हैं।
📑पुलिस विभाग की स्थापना प्रताप शाह ने की था।
📑के एल मेहता प्रथम भारतीय कुमाऊँ कमिश्नर थे कार्यकाल 1947-1948 तक (कुल 24 कमिश्नर रहे कुमाऊँ में)
📑परगने की सबसे छोटी इकाई पट्टी थी।
❣️❣️❣️❣️
📓 हिन्दी भाषा 📓
📑आकृति --वियोगात्मक या विश्लिष्ट भाषा है।
📑भारत मे चार भाषा परिवार है(भारोपीय73%~द्रविड़25%~आस्ट्रिक1.3%चीनी-तिब्बती0.7%)
📑भारतीय आर्यभाषा को तीन भागों में विभक्त किया गया है।
1.प्राचीन आ०भा० -1500Bc-500Bc-वैदिक संस्कृत व लौकिक संस्कृत
@uttarakhand.indgknotes
2.मध्य कालीन भा०आ० 500Bc-1000AD पालि, प्राकृत, अपभ्रंश
3.आधुनिक आ०भा० 1000AD से अब तक हिन्दी व हिन्दीतर भाषा
📑हिन्दी की आदि जननी--संस्कृत
📑हिन्दी भाषा के इतिहास का आरम्भ अपभ्रंश से माना जाता है ।
📑हिन्दी भाषा का विकास -
संस्कृत ➖पालि➖प्राकत➖अपभ्रंश➖अवहट्ट➖हिन्दी
❣️❣️❣️❣️❣️
*Most important Question with explain *
○उत्तराखंड में काचुलाखर्क है? ==एक कस्तूरी मृग प्रजनन एवं संरक्षण केन्द्र, स्थापना 1982 मे चमोली किया गया।
*instagram @uttarakhand.indgknotes*
○राज्य का प्रथम व्यक्ति कौन होता है? ==राज्यपाल ,संविधान में अनुच्छेद 153 में इसका उल्लेख है।
नियुक्ति =राष्ट्रपति करता है।
राज्य का प्रथम राज्यपाल =सुरजीत सिंह बरनाला
○अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्य किस जनपद में है? ==पिथौरागढ़, स्थापना 1986 में, उद्देश्य -कस्तूरी मृग के संरक्षण के लिए ।
❣️❣️
* स्वतंत्रता संग्राम सेनानी *
❤ * कालू महरा *❤
○जन्म=1831 में विसुड़ गाँव, चम्पावत में
○1857 में इन्होने एक गुप्त क्रांतिवीर नाम संगठन बनाया था।
@uttarakhand.indgknotes
○1857 के क्रांति के समय कुमाऊँ कमिश्नर हेनरी रैमजे थे।
○ उत्तराखंड के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी
Group link fb:https://facebook.com/groups/1888586907975022/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks For Your Feedback Dear❤️