Uttarakhand one liner gk
🔰Mission Success ❣️: जननायक हर गोविंद पंत को कहा जाता है।। 👍 महर्षि उपनाम कीर्तिशाह का है ।। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग का गठन 27 मई 2003 को किया गया। । ब्यूटन बागान चाय के लिए प्रसिद्ध है। मुलियन बागान भी चाय के लिए प्रसिद्ध है। ये दोनों बागान भवाली नैनीताल में स्थित है। NiM का स्लोगन है 👇👇👇 "साहसे श्री प्रतिवसति " 'अर्थ--सफलता साहस में निहित है। ।।। जिम कार्बेट के प्रमुख पुस्तक 👇👇👇👇👇👇👇👇 । माय इण्डिया । जंगल लोर मैन ईटर ऑफ कुमाँऊ टेम्पल टाइगर । 😊 रत्नकवि फतेहशाह के दरबारी कवि था। ।। उत्तराखंड पर्यटन का टैग लाइन 👇👇👇 एक्सप्लोरिंग उत्तराखंड 😊 ।। इको केव पार्क👇 नैनीताल में स्थित है। 😊 । शैतान सिंह 13 वी कुमाँऊ बटालियन से सम्बंधित है। दूसरे परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता । । । कुमाँऊ ,गढ़वाल का ज्यामिति केंद्र 👇👇👇👇👇👇 गैरसैण😊 ।। ।। जोहर क्षेत्र गौरी नदी व गुनखा नदी के संगम से स्थित है।। ।।😊 ।।। सेरा खड़कोट अभिलेख 👇 ज्ञान चंद का हैं।। । कत्यूरी राजा शैव धर्म को मानते है।। ➖भूमि नापने वाले को प्रमतवार कहा जाता था।...